धारा 4 परिसीमा अधिनियम — विहित काल का अवसान जब न्यायालय बन्द हो-
जहां कि किसी वाद, अपील या आवेदन के लिए विहित काल का अवसान किसी ऐसे दिन होता है जिस दिन न्यायालय बंद हो, वहां उस दिन वाद संस्थित किया जा सकेगा, अपील की जा सकेगी या आवेदन किया जा सकेगा जिस दिन न्यायालय फिर खुले ।
स्पष्टीकरण- न्यायालय इस धारा के अर्थ के भीतर उस दिन बन्द समझा जाएगा जिस दिन वह अपने काम के नियमित काल के किसी भी भाग में बन्द रहे ।
Section 4 Limitation Act — Expiry of prescribed period when court is closed —
Where the prescribed period for any suit, appeal or application expires on a day when the court is closed, the suit, appeal or application may be instituted, preferred or made on the day when the court re-opens.
Explanation.–A court shall be deemed to be closed on any day within the meaning of this section if during any part of its normal working hours it remains closed on that day.