धारा 40 पॉक्सो एक्ट – विधिक काउन्सेल की सहायता लेने के लिए बालक का अधिकार
दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) की धारा 301 के परंतुक के अधीन रहते हुए बालक का कुटुंब या संरक्षक इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध के लिए अपनी पसंद के विधिक काउंसेल की सहायता लेने के लिए हकदार होंगे:
परंतु यदि बालक का कुटुंब या संरक्षक विधिक काउंसेल का व्यय उठाने में असमर्थ है तो विधिक सेवा प्राधिकरण उसको वकील उपलब्ध कराएगा।
40 Pocso Act- Right of child to take assistance of legal practitioner
Subject to the proviso to Section 301 of the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974) the family or the guardian of the child shall be entitled to the assistance of a legal counsel of their choice for any offence under this Act:
Provided that if the family or the guardian of the child are unable to afford a legal counsel, the Legal Services Authority shall provide a lawyer to them.