Bare Acts

धारा 46 आर्म्स एक्ट | धारा 46 आयुध अधिनियम | 46 Arms Act in hindi

धारा 46 आर्म्स एक्ट – 1878 के अधिनियम 11 का निरसन-

(1) इण्डियन आर्म्स ऐक्ट, 1878 एतद्धवारा निरसित किया जाता है ।

(2) इण्डियन आर्म्स ऐक्ट, 1878 (1878 का 11) के निरसन के होते हुए भी, और साधारण खंड अधिनियम, 1897 (1897 का 10) की धाराओं 6 और 24 के उपबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना प्रथम वर्णित अधिनियम के अधीन अनुदत्त या नवीकृत और इस अधिनियम के प्रारंभ के अव्यवहित पूर्व प्रवृत्त हर अनुज्ञप्ति, यदि वह पहले की प्रतिसंहृत न कर दी गई हो, ऐसे प्रारंभ के पश्चात् उस कालावधि के, जिसके लिए कि वह अनुदत्त या नवीकृत की गई है, अनवसित भाग के लिए प्रवृत्त बनी रहेगी


46 Arms Act – Repeal of Act 11 of 1878-

(1) The Indian Arms Act, 1878 (11 of 1878), is hereby repealed.

(2) Notwithstanding the repeal of the Indian Arms Act, 1878 (11 of 1878), and without prejudice to the provisions of sections 6 and 24 of the General Clauses Act, 1897 (10 of 1897), every licence granted or renewed under the first-mentioned Act and in force immediately before the commencement of this Act shall, unless sooner revoked, continue in force after such commencement for the unexpired portion of the period for which it has been granted or renewed.

धारा 46 आर्म्स एक्ट धारा 46 आर्म्स एक्ट