धारा 57A एनडीपीएस एक्ट — अधिसूचित अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की संपत्ति के अभिग्रहण की रिपोर्ट –
जब कभी धारा 53 के अधीन अधिसूचित कोई अधिकारी इस अधिनियम के अधीन कोई गिरफ्तारी या अभिग्रहण करता है और अध्याय 5क के उपबंध ऐसी गिरफ्तारी या अभिग्रहण के मामले में संलिप्त किसी व्यक्ति को लागू होते हैं तो अधिकारी, गिरफ्तारी या अभिग्रहण के नब्बे दिन के भीतर, अधिकारिता वाले सक्षम प्राधिकारी को उस व्यक्ति की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के बारे में एक रिपोर्ट देगा ।
Section 57A NDPS Act — Report of seizure of property of the person arrested by the notified officer.–
Whenever any officer notified under section 53 makes an arrest or seizure under this Act, and the provisions of Chapter VA apply to any person involved in the case of such arrest or seizure, the officer shall make a report of the illegally acquired properties of such person to the jurisdictional competent authority within ninety days of the arrest or seizure.]