Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 123 | Section 123 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 123 – अंतरण कैसे किया जाता है-

स्थावर सम्पत्ति के दान के प्रयोजन के लिए वह अन्तरण दाता द्वारा या उसकी ओर से हस्ताक्षरित और कम से कम दो साक्षियों द्वारा अनुप्रमाणित रजिस्ट्रीकृत लिखत द्वारा करना होगा।

जंगम सम्पत्ति के दान के प्रयोजन के लिए अन्तरण या तो यथापूर्वोक्त प्रकार से हस्ताक्षरित रजिस्ट्रीकृत लिखत द्वारा, या परिदान द्वारा, किया जा सकेगा।

ऐसा परिदान उसी प्रकार से किया जा सकेगा जैसे बेचा हुआ माल परिदत्त किया जा सकता हो।


Section 123 TPA – Transfer how effected –

For the purpose of making a gift of immovable property, the transfer must be effected by a registered instrument signed by or on behalf of the donor, and attested by at least two witnesses. 

For the purpose of making a gift of movable property, the transfer may be effected either by a registered instrument signed as aforesaid or by delivery. 

Such delivery may be made in the same way as goods sold may be delivered.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 123