संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 26 – पुरोभाव्य शर्त की पूर्ति–
जहां कि सम्पत्ति-अन्तरण के निबन्धन कोई ऐसी शर्त अधिरोपित करते हैं जो इससे पहले कि कोई व्यक्ति उस सम्पत्ति में हित प्राप्त कर सके, पूरी की जानी हो, वहां यदि उस शर्त का सारतः अनुपालन कर दिया गया है, तो यह समझा जाएगा कि उसकी पूर्ति कर दी गई है।
दृष्टांत
(क) क 5,000 रुपए ख को इस शर्त पर अन्तरित करता है कि वह ग, घ और ङ की सम्मति से विवाह करेगा। ङ की मृत्यु हो जाती है। ग और घ की सम्मति से ख विवाह करता है। यह समझा जाएगा कि ख ने शर्त पूरी कर दी है।
(ख) क 5,000 रुपए ख को इस शर्त पर अन्तरित करता है कि वह ग, घ और ङ की सम्मति से विवाह करेगा। ग, घ और ङ की सम्मति के बिना ख विवाह करता है विवाह के पश्चात् उनकी सम्मति अभिप्राप्त कर लेता है । ख ने शर्त पूरी नहीं की है।
ection 26 TPA – Fulfilment of condition precedent –
Where the terms of a transfer of property impose a conditions to be fulfilled before a person can take an interest in the property, the condition shall be deemed to have been substantially complied with.
Illustrations
(a) A transfers Rs. 5,000 to B on condition that he shall marry with the consent of C, D, and E. E dies. B marries with the consent of C and D. B is deemed to have fulfilled the condition.
(b) A transfers Rs. 5,000 to B on condition that he shall marry with the consent of C, D and E.B marries without the consent of C, D and E, but obtains their consent after the marriage. B has not fulfilled the condition.