Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 33 | Section 33 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 33 – कार्य करने की शर्त पर अन्तरण जबकि उस कार्य के करने के लिए कोई समय विनिर्दिष्ट नहीं है—

जहां कि संपत्ति-अंतरण से उस संपत्ति में कोई हित इस शर्त के अध्यधीन सृष्ट किया जाता है कि उसे लेने वाला व्यक्ति अमुक कार्य करेगा, किन्तु उस कार्य के करने के लिए कोई समय विनिर्दिष्ट नहीं है, वहां वह शर्त भंग हो जाती है, जब वह ऐसे कार्य का करना सर्वदा के लिए या किसी अनिश्चित कालावधि के लिए असम्भव कर देता है।


Section 33 TPA – Transfer conditional on performance of act, no time being specified for performance –

Where, on a transfer of property, an interest therein is created subject to a condition that the person taking it shall perform a certain act, but no time is specified for the performance of the act, the condition is broken when he renders impossible, permanently or for an indefinite period, the performance of the act.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 33