Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 59A | Section 59A TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 59A – बंधककर्ताओं और बंधकदारों के प्रति निर्देशों के अंतर्गत वे व्यक्ति भी हैं जिन्हें उनसे हक व्युत्पन्न हुआ है –

जब तक कि अभिव्यक्त तौर पर अन्यथा उपबंधित न हो, इस अध्याय में बंधककर्ताओं और बंधकदारों के प्रति निर्देशों के अंतर्गत क्रमश: उन व्यक्तियों के प्रति भी निर्देश समझे जाएंगे जिन्हें उनसे हक व्युत्पन्न हुआ है।


Section 59A TPA –“References to mortgagors and mortgagees to include persons deriving title from them”–

Unless otherwise expressly provided, references inthis Chapter to mortgagors and mortgagees shall be deemed to include references to persons deriving title from them respectively.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 59(A)