Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 71 | Section 71 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 71 – बंधकित पट्टे का नवीकरण-

जब कि बन्धक-सम्पत्ति पट्टा है और बंधककर्ता उस पट्टे का नवीकरण अभिप्राप्त कर लेता है तब बन्धकदार तत्प्रतिकूल संविदा न हो तो नए पट्टे का प्रतिभूति के प्रयोजनों के लिए हकदार होगा।


Section 71 TPA –“Renewal of mortgaged lease”–

When the mortgaged property is as lease , and the mortgagor obtains a renewal of the lease, the mortgagee, in the absence of a contract to the contrary, shall, for the purposes of the security, be entitled to the new lease. 

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 71