Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 390 | सीआरपीसी की धारा 390 | Section 390 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 390 — दोषमुक्ति से अपील में अभियुक्त की गिरफ्तारी —

जब धारा 378 के अधीन अपील उपस्थित की जाती है तब उच्च न्यायालय वारण्ट जारी कर सकता है जिसमें यह निदेश होगा कि अभियुक्त गिरफ्तार किया जाए और उसके या किसी अधीनस्थ न्यायालय के समक्ष लाया जाए, और वह न्यायालय जिसके समक्ष अभियुक्त लाया जाता है, अपील का निपटारा होने तक उसे कारागार को सुपुर्द कर सकता है या उसकी जमानत ले सकता है।


Section 390 CrPC — Arrest of accused in appeal from acquittal —

When an appeal is presented under section 378, the High Court may issue a warrant directing that the accused be arrested and brought before it or any Subordinate Court, and the Court before which he is brought may commit him to prison pending the disposal of the appeal or admit him to bail.

सीआरपीसी की धारा 390