Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 396 | सीआरपीसी की धारा 396 | Section 396 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 396 — उच्च न्यायालय के विनिश्चय के अनुसार मामले का निपटारा —

(1) जब कोई प्रश्न ऐसे निर्देशित किया जाता है तब उच्च न्यायालय उस पर ऐसा आदेश पारित करेगा जैसा वह ठीक समझे और उस आदेश की प्रतिलिपि उस न्यायालय को भिजवाएगा जिसके द्वारा वह निर्देश किया गया था और वह न्यायालय उस मामले को उक्त आदेश के अनुरूप निपटाएगा।

(2) उच्च न्यायालय निदेश दे सकता है कि ऐसे निदेश का खर्चा कौन देगा।


Section 396 CrPC — Disposal of case according to decision of High Court —

(1) When a question has been so referred, the High Court shall pass such order thereon as it thinks fit, and shall cause a copy of such order to be sent to the Court by which the reference was made, which shall dispose of the case conformably to the said order.


(2) The High Court may direct by whom the costs of such reference shall be paid.

सीआरपीसी की धारा 396