सीआरपीसी की धारा 471 — जिस तारीख को न्यायालय बंद हो उस तारीख का अपवर्जन —
यदि परिसीमा-काल उस दिन समाप्त होता है जब न्यायालय बंद है तो न्यायालय उस दिन संज्ञान कर सकता है जिस दिन न्यायालय पुनः खुलता है ।
स्पष्टीकरण — न्यायालय उस दिन इस धारा के अर्थान्तर्गत बंद समझा जाएगा जिस दिन अपने सामान्य काम के घंटों में वह बंद रहता है।
Section 471 CrPC — Exclusion of date on which Court is closed –
Where the period of limitation expires on a day when the Court is closed, the Court may take cognizance on the day on which the Court reopens.
Explanation – A Court shall be deemed to be closed on any day within the meaning of this section, if, during its normal working hours, it remains closed on that day.