Bare Acts

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 7 | section 7 HMA | Section 7 Hindu Marriage Act in hindi

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 7 – हिन्दू विवाह के लिए कर्मकांड-

(1) हिन्दू विवाह उसके पक्षकारों में से किसी को भी रूढ़िगत रीतियों और कर्मकांड के अनुसार अनुष्ठापित किया जा सकेगा ।

(2) जहां कि ऐसी रीतियों और कर्मकांड के अन्तर्गत सप्तपदी (अर्थात् अग्नि के समक्ष वर और वधू द्वारा संयुक्ततः सात पद चलना) आती हो वहां विवाह पूर्ण और आबद्धकर तब होता है जब सातवां पद चल लिया जाता है ।


Section 7 Hindu Marriage Act – Ceremonies for a Hindu marriage —

(1) A Hindu marriage may be solemnized in accordance with the customary rites and ceremonies of either party thereto.

(2) Where such rites and ceremonies include the Saptapadi (that is, the taking of seven steps by the bridegroom and the bride jointly before the sacred fire), the marriage becomes complete and binding when the seventh step is taken.

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 7