Bare Acts

धारा 8A दहेज प्रतिषेध अधिनियम | 8A Dowry Prohibition Act in hindi

धारा 8A दहेज प्रतिषेध अधिनियम -कुछ मामलों में सबूत का भार-

जहां कोई व्यक्ति धारा 3 के अधीन कोई दहेज लेने या दहेज का लेना दुष्प्रेरित करने के लिए या धारा 4 के अधीन दहेज मांगने के लिए अभियोजित किया जाता है वहां यह साबित करने का भार उसी पर होगा कि उसने उन धाराओं के अधीन कोई अपराध नहीं किया है।


8A Dowry Prohibition Act -Burden of proof in certain cases –

Where any person is prosecuted for taking or abetting the taking of any dory,under section 3,or the demanding of dowry under section 4,the burden of proving that he had not committed an offence under those sections shall be on him.

धारा 8A दहेज प्रतिषेध अधिनियम