Bare Acts

धारा 31 आर्म्स एक्ट | धारा 31 आयुध अधिनियम | 31 Arms Act in hindi

 धारा 31 आर्म्स एक्ट – पश्चात्वर्ती अपराधों के लिए दण्ड –

जो कोई इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध का दोषसिद्ध किए जाने पर इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध का पुन: दोषसिद्ध किया जाएगा, वह पश्चात्‌ कथित अपराध के लिए उपबन्धित शास्ति की दुगुनी शास्ति से दण्डनीय होगा ।


31 Arms Act- Punishment for subsequent offences-

Whoever having been convicted of an offence under this Act is again convicted of an offence under this Act shall be punishable with double the penalty provided for the latter offence.

 धारा 31 आर्म्स एक्ट