Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 36 | Section 36 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 36 – हकदार व्यक्ति के हित के पर्यवसान पर कालिक संदायों का प्रभाजन-

 तत्प्रतिकूल संविदा या स्थानीय प्रथा के अभाव में सब भाटक, वार्षिकियां, पेशन, लाभांश और अन्य कालिक संदाय, जो आय की प्रकृति के हैं, ऐसे संदायों को पाने के लिए हकदार व्यक्ति के हित के अन्तरण पर, जहां तक अन्तरक और अन्तरिती के बीच का संबंध है, दिन प्रतिदिन प्रोद्भवमान और तद्नुकूल प्रभाजनीय, किन्तु वे उनके संदाय के लिए नियत दिनों को संदेय, समझे जाएंगे।


Section 36 TPA – Apportionment of periodical payments on determination of interest of person entitled –

In the absence of a contract or local usage to the contrary, all rents annuities, pensions, dividends and other periodical payments in the nature of income shall, upon the transfer of the interest of the person entitled to receive such payments, be deemed, as between the transferor and the transferee, to accrue due from day to day, and to be apportion able accordingly, but to be payable on the days appointed for the payment thereof.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 36