Bare Acts

धारा 44 एनडीपीएस एक्ट | धारा 44 नारकोटिक्स एक्ट | Section 44 NDPS Act in Hindi

धारा 44 एनडीपीएस एक्ट — कोका के पौधे, अफीम पोस्त और कैनेबिस के पौधे से संबंधित अपराधों में प्रवेश, तलाशी, अभिग्रहण और गिरफ्तार करने की शक्ति

धारा 41, धारा 42 और धारा 43 के उपबंध जहां तक हो सके, अध्याय 4 के अधीन दण्डनीय और कोका के पौधे, अफीम पोस्त या कैनेबिस के पौधे से संबंधित अपराधों के संबंध में लागू होंगे तथा इस प्रयोजन के लिए उन धाराओं में स्वापक औषधि या मनःप्रभावी पदार्थों  अथवा नियंत्रित पदार्थों के प्रति निर्देशों का यह अर्थ लगाया जाएगा कि उसके अंतर्गत कोका के पौधे, अफीम पोस्त और कैनेविस के पौधे के प्रति निर्देश हैं ।


Section 44 NDPS Act — Power of entry, search, seizure and arrest in offences relating to coca plant, opium poppy and cannabis plant —

The provisions of sections 41, 42 and 43, shall so far as may be, apply in relation to the offence punishable under Chapter IV and relating to coca plant, the opium poppy or cannabis plant and for this purpose references in those sections to narcotic drugs, or psychotropic substance 1[or controlled substance], shall be construed as including references to coca plant, the opium poppy and cannabis plant.

धारा 44 एनडीपीएस एक्ट