Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 413 | सीआरपीसी की धारा 413 | Section 413 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 413 — धारा 368 के अधीन दिए गए आदेश का निष्पादन —

जब मृत्यु दण्डादेश की पुष्टि के लिए उच्च न्यायालय को प्रस्तुत किसी मामले में, सेशन न्यायालय को उस पर उच्च न्यायालय द्वारा पुष्टि का आदेश या अन्य आदेश प्राप्त होता है, तो वह वारण्ट जारी करके या अन्य ऐसे कदम उठाकर, जो आवश्यक हों, उस आदेश को क्रियान्वित कराएगा।


Section 413 CrPC — Execution of order passed under section 368 —

When in a case submitted to the High Court for the confirmation of a sentence of death, the Court of Session receives the order of confirmation or other order of the High Court thereon, it shall cause such order to be carried into effect by issuing a warrant or taking such other steps as may be necessary.

सीआरपीसी की धारा 413