Bare Acts

IPC की धारा 24 | धारा 24 भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 24 In Hindi

IPC की धारा 24 — “बेईमानी से” –

जो कोई इस आशय से कोई कार्य करता है कि एक व्यक्ति को सदोष अभिलाभ कारित करे या अन्य व्यक्ति को सदोष हानि कारित करे, वह उस कार्य को “बेईमानी से” करता है, यह कहा जाता है।


IPC की धारा 24 से संबंधित महत्वपूर्ण केस

रामकरन, 15 इला0 259 : 15 इला0 22
एक हिन्दू धार्मिक क्रिया के निष्पादन के दौरान ऐसी गायें अभिगृहीत की जाती हैं, जो मुस्लिमों द्वारा मारे जाने के उद्देश्य से ली जा रही थीं, तो ऐसे मामले में यह दावा किया गया है कि हिन्दू होने के कारण उसके पास उसकी रक्षा के लिए कोई विधितात्मक अधिकार होता है, परन्तु उसका उद्देश्य मुस्लिमों को उन गायों से वंचित करना था, जिसका वे विधितः हकदार थे। इसलिए, इस विधिविरुद्ध गृहण को चोरी के अपराध की श्रेणी में माना गया है।

रामकृष्ण बनाम शिवराज, 1974 मद्रास लॉ ज0 650 ( 661
जब एक व्यक्ति सदोष अभिलाभ तथा सदोष हानि कारित करने के लिए साशय कुछ करता है तो यह कहा जाता है कि वह जो कुछ भी करता है। साशय सदोष अभिलाभ तथा सदोष हानि पहुँचाने के ही अर्थ में "बेईमानी" शब्द को निर्बंधित किया गया है।
स्टेट ऑफ यू0 पी0 बनाम ज्योति प्रसाद, ए0 आई0 आर0 1962 इला0 582
सदोष अभिलाभ या सदोष हानि बेईमानी का आवश्यक तत्व है। यदि सदोष अभिलाभ या सदोष हानि कारित नहीं किया जाता है तो वहाँ कार्य को बेईमानी पूर्वक रीति से किया गया नहीं माना जायेगा
के. एन. महेश बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान, ए0 आई0 आर0 1957 सु0 को 169
जब किसी अभियुक्त व्यक्ति समुचित प्राधिकारी की सम्मति के बिना सरकारी वायुयान को अप्राधिकृत रूप से पाकिस्तान क्षेत्र में उड़ाकर ले जाता है, तो उस अभियुक्त को बेईमानीपूर्ण उद्देश्य से वायुयान को ले जाने के लिए दोषी सिद्ध किया जा सकता है।

IPC की धारा 24 FAQ

  1. बेईमानी पूर्ण आशय से क्या अभिप्राय है?

    किसी के सदोष लाभ अथवा सदोष हानि के आशय | (भारतीय दण्ड संहिता की धारा 24)

  2. आईपीसी (IPC) की धारा 24 में किसकी परिभाषा दी गयी हैं?

    “बेईमानी से”

  3. आईपीसी(IPC) की किस धारा में “बेईमानी से” की परिभाषा दी गयी हैं?

    आईपीसी की धारा 24

  4. आईपीसी में “बेईमानी से” की क्या परिभाषा है?

    IPC की धारा 24 के अनुसार, “बेईमानी से”- जो कोई इस आशय से कोई कार्य करता है कि एक व्यक्ति को सदोष अभिलाभ कारित करे या अन्य व्यक्ति को सदोष हानि कारित करे, वह उस कार्य को “बेईमानी से” करता है, यह कहा जाता है।

IPC Section 24 — “Dishonestly” –

Whoever does anything with the intention of causing wrongful gain to one person or wrongful loss to another person, is said to do that thing “dishonestly”.

भारतीय दण्ड संहिता के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें –

भारतीय दंड संहिता,1860 – प्रो सूर्य नारायण मिश्र

भारतीय दंड संहिता, 1860 – डॉ. बसंती लाल

भारतीय दण्ड संहिता ( DIGLOT) [ENGLISH/HINDI] [BARE ACT]

IPC की धारा 24 IPC की धारा 24 IPC की धारा 24 24 IPC IN HINDI 24 IPC IN HINDI 24 IPC IN HINDI