Bare Acts

IPC की धारा 33 | धारा 33 भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 33 In Hindi

IPC की धारा 33 — “कार्य”, “लोप” –

“कार्य” शब्द कार्यावली का द्योतक उसी प्रकार है जिस प्रकार एक कार्य का; “लोप” शब्द लोपावली का द्योतक उसी प्रकार है जिस प्रकार एक लोप का।


IPC की धारा 33 से संबंधित महत्वपूर्ण केस

सम्राट बनाम भोगीलाल चिमनलाल नानावटी, ए0 आई0 आर0 1931 बाम्बे 409
कार्य शब्द यद्यपि संहिता की इस धारा के अधीन परिभाषित किया गया है किन्तु इस शब्द का भाव सामान्य बुद्धि से लगाया जायेगा।
ओम प्रकाश (1961) 2 क्रि० लॉ ज० 848.
यह मत व्यक्त किया गया कि कार्य शब्द का अर्थ किसी व्यक्ति को मात्र कोई विशिष्ट, विनिर्दिष्ट या तात्क्षणिक कार्य से ही नहीं है, यह एक क्रमबद्ध कार्य को भी इंगित करता है।

IPC की धारा 33 FAQ

  1. आईपीसी की धारा 33 क्या हैं ?

    IPC की धारा 33 “कार्य”, “लोप” से संबंधित है |

  2. आईपीसी (IPC) की धारा 33 में किसकी परिभाषा दी गयी है ?

    IPC की धारा 33 में “कार्य” और “लोप” की परिभाषा दी गयी है|

  3. आईपीसी में “कार्य”, “लोप” की क्या परिभाषा दी गयी हैं ?

    IPC की धारा 33 के अनुसार “कार्य” शब्द कार्यावली का द्योतक उसी प्रकार है जिस प्रकार एक कार्य का; “लोप” शब्द लोपावली का द्योतक उसी प्रकार है जिस प्रकार एक लोप का।

IPC Section 33 — “Act”, “Omission” —

The word “act” denotes as well a series of acts as a single act; the word “omission” denotes as well a series of omissions as a single omission.

भारतीय दण्ड संहिता के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें –

भारतीय दंड संहिता,1860 – प्रो सूर्य नारायण मिश्र

भारतीय दंड संहिता, 1860 – डॉ. बसंती लाल

भारतीय दण्ड संहिता ( DIGLOT) [ENGLISH/HINDI] [BARE ACT]

33 IPC IN HINDI 33 IPC IN HINDI 33 IPC IN HINDI