Kanoon Mitra

Bare Acts

IPC की धारा 454 | धारा 454 भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 454 In Hindi

IPC की धारा 454 —  कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए प्रच्छन्न गृह-अतिचार या गृह-भेदन –

जो कोई कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए प्रच्छन्न गृह-अतिचार या गृह-भेदन करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा, तथा यदि वह अपराध, जिसका किया जाना आशयित हो, चोरी हो, तो कारावास की अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी।

अपराध का वर्गीकरण–इस धारा के अधीन अपराध, संज्ञेय, अजमानतीय, अशमनीय और कोई भी  मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है| किन्तु वह अपराध चोरी है तो प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है|

IPC Section 454 — Lurking house-trespass or house-breaking in order to commit offence punishable with imprisonment –

Whoever commits lurking house-trespass or housebreaking, in order to the committing of any offence punishable with imprisonment, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to three years, and shall also be liable to fine; and if the offence intended to be committed is theft, the term of the imprisonment may be extended to ten years.

IPC की धारा 454
All In One Legal Drafts