Bare Acts

IPC की धारा 489A | धारा 489A भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 489A In Hindi

IPC की धारा 489A — करेन्सी नोटों या बैंक नोटों का कूटकरण –

जो कोई किसी करेन्सी नोट या बैंक नोट का कूटकरण करेगा, या जानते हुए करेन्सी नोट या बैंक नोट के कूटकरण की प्रक्रिया के किसी भाग को संपादित करेगा, वह आजीवन कारावास से, या दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा

स्पष्टीकरण – इस धारा के और धारा 489ख, 489ग, 489घ और 489ङ के प्रयोजनों के लिए, “बैंकनोट” पद से उसके वाहक की मांग पर धन देने के लिए ऐसा वचनपत्र या वचनबंध अभिप्रेत है, जो संसार के किसी भी भाग में बैंककारी करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा प्रचालित किया गया हो, या किसी राज्य या संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न शक्ति द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रचालित किया गया हो, और जो धन के समतुल्य या स्थानापन्न के रूप में उपयोग में लाए जाने के लिए आशयित हो।

अपराध का वर्गीकरण–इस धारा के अधीन अपराध, संज्ञेय, अजमानतीय, अशमनीय, और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है|

IPC Section 489A — Counterfeiting currency-notes or bank-notes –

Whoever counterfeits, or knowingly performs any part of the process of counterfeiting, any currency-note or banknote, shall be punished with imprisonment for life, or with imprisonment of either description for a term, which may extend to ten years, and shall also be liable to fine.

Explanation – For the purposes of this section and of sections 489B, 489C, 489D and 489E, the expression “bank-note” means a promissory note or engagement for the payment of money to bearer on demand issued by any person carrying on the business of banking in any part of the world, or issued by or under the authority of any State or Sovereign Power, and intended to be used as equivalent to, or as a substitute for money.

IPC की धारा 489A IPC की धारा 489A IPC की धारा 489A