Bare Acts

IPC की धारा 368 | धारा 368 भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 368 In Hindi

IPC की धारा 368 — व्यपहृत या अपहृत व्यक्ति को सदोष छिपाना या परिरोध में रखना –

जो कोई यह जानते हुए कि कोई व्यक्ति व्यपहृत या अपहृत किया गया है, ऐसे व्यक्ति को सदोष छिपाएगा या परिरोध में रखेगा, वह उसी प्रकार दण्डित किया जाएगा मानो उसने उसी आशय या ज्ञान या प्रयोजन से ऐसे व्यक्ति का व्यपहरण या अपहरण किया हो जिससे उसने ऐसे व्यक्ति को छिपाया या परिरोध में निरुद्ध रखा है।

अपराध का वर्गीकरण–इस धारा के अधीन अपराध, संज्ञेय, अजमानतीय, अशमनीय, और उस  न्यायालय द्वारा विचारणीय है जिसके द्वारा व्यपहरण या अपहरण  विचारणीय है |

IPC Section 368 — Wrongfully concealing or keeping in confinement, kidnapped or abducted person –

Whoever, knowing that any person has been kidnapped or has been abducted, wrongfully conceals or confines such person, shall be punished in the same manner as if he had kidnapped or abducted such person with the same intention or knowledge, or for the same purpose as that with or for which he conceals or detains such person in confinement. 

IPC की धारा 368 IPC की धारा 368