Bare Acts

धारा 10A सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 10A आईटी एक्ट 2000 | Section 10A IT Act 2000 in hindi

धारा 10A आईटी एक्ट 2000 – इलेक्ट्रॉनिक साधन द्वारा की गई संविदा की विधिमान्यता

जहाँ किसी संविदा को बनाने में, यथास्थिति, प्रस्थापनाओं की संसूचना, प्रस्थापनाओं की स्वीकृति, प्रस्थापनाओं का प्रतिसंहरण और स्वीकृतियाँ, इलेक्ट्रॉनिक रूप में या किसी इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख के साधनों द्वारा, अभिव्यक्त की जा सकेंगी वहाँ ऐसी संविदा केवल इस आधार पर कि ऐसा इलेक्ट्रॉनिक रूप या साधन उस प्रयोजन के लिए उपयोग किया गया था, अप्रवर्तनीय नहीं समझी जाएगी ।


Section 10A IT Act 2000 – 1 [Validity of contracts formed through electronic means.

Where in a contract formation, the communication of proposals, the acceptance of proposals, the revocation of proposals and acceptances, as the case may be, are expressed in electronic form or by means of an electronic records, such contract shall not be deemed to be unenforceable solely on the ground that such electronic form or means was used for that purpose.]


1. Ins. by s. 9, ibid. (w.e.f. 27-10-2009).

धारा 10A आईटी एक्ट 2000