Bare Acts

धारा 13 एससी एसटी एक्ट | Section 13 SC ST Act in Hindi

धारा 13 एससी एसटी एक्ट – धारा 10 के अधीन आदेश के अननुपालन के लिए शास्ति – 

वह व्यक्ति, जो धारा 10 के अधीन किए गए विशेष न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करेगा, कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से, दंडनीय होगा।


Section 13 SC ST Act – Penalty for noncompliance of order under section 10–

Any person contravening an order of the Special Court made under section 10 shall be punishable with imprisonment for a term which may extend to one year and with fine