Bare Acts

धारा 21 एनडीपीएस एक्ट | धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट | Section 21 NDPS Act in Hindi

धारा 21 एनडीपीएस एक्ट — विनिर्मित औषधियों और निर्मितियों के संबंध में उल्लंघन के लिए दंड

जो कोई, इस अधिनियम के किसी उपबंध या इसके अधीन बनाए गए किसी नियम या निकाले गए किसी आदेश या दी गई अनुज्ञप्ति की शर्त के उल्लंघन में किसी विनिर्मित औषधि का या किसी विनिर्मित औषधि को अंतर्विष्ट करने वाली किसी निर्मिति का विनिर्माण, कब्जा, विक्रय, क्रय, परिवहन, अंतर्राज्यिक आयात, अंतर्राज्यिक निर्यात या उपयोग करेगा, वह, –

(क) जहां उल्लंघन अल्प मात्रा से संबंधित है, वहां कठोर कारावास से, जिसकी अवधि [एक वर्ष] तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो दस हजार रुपए तक का हो सकेगा अथवा दोनों से;

(ख) जहां उल्लंघन वाणिज्यिक मात्रा से कम किंतु अल्प मात्रा से अधिक मात्रा से संबंधित है, वहां कठोर कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, और जुर्माने से, जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा;

(ग) जहां उल्लंघन वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित है वहां, कठोर कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष से कम की नहीं होगी किंतु बीस वर्ष तक की हो सकेगी, और जुर्माने से भी, जो एक लाख रुपए से कम का नहीं होगा, किंतु दो लाख रुपए तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा:

                परंतु न्यायालय, ऐसे कारणों से, जो निर्णय में लेखबद्ध किए जाएंगे, दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना अधिरोपित कर सकेगा ।


Section 21 NDPS Act —  Punishment for contravention in relation to manufactured drugs and preparations.–

Whoever, in contravention of any provision of this Act or any rule or order made or condition of licence granted thereunder, manufactures, possesses, sells, purchases, transports, imports inter-State, exports inter-State or uses any manufactured drug or any preparation containing any manufactured drug shall be punishable,–


(a) where the contravention involves small quantity, with rigorous imprisonment for a term which may extend to 2[one year], or with fine which may extend to ten thousand rupees, or with both;


(b) where the contravention involves quantity, lesser than commercial quantity but greater than small quantity, with rigorous imprisonment for a term which may extend to ten years, and with fine which may extend to one lakh rupees; धारा 21 एनडीपीएस एक्ट


(c) where the contravention involves commercial quantity, with rigorous imprisonment for a term which shall not be less than ten years but which may extend to twenty years, and shall also be liable to fine which shall not be less than one lakh rupees but which may extend to two lakh rupees:



Provided that the court may, for reasons to be recorded in the judgment, impose a fine exceeding two lakh rupees

धारा 21 एनडीपीएस एक्ट धारा 21 एनडीपीएस एक्ट धारा 21 एनडीपीएस एक्ट