धारा 23 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम –समुचित सरकार द्वारा कार्यान्वयन की मानिटरी और डाटा रखा जाना ––
समुचित सरकार इस अधिनियम के कार्यान्वयन की मानिटरी करेगी और कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के फाइल किए गए और निपटाए गए सभी मामलों की संख्या से संबंधित डाटा रखेगी।
23 Sexual Harassment of Women at Workplace Act – Appropriate Government to monitor implementation and maintain data-
The appropriate Government shall monitor the implementation of this Act and maintain date on the number of cases filed and disposed of in respect of all cases of sexual harassment at workplace.