Bare Acts

धारा 24 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 24 SRA In hindi | Section 24 Specific Relief Act

धारा 24 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम — विनिर्दिष्ट पालन के वाद के खारिज होने के पश्चात् भंग के लिये प्रतिकर के  वाद का वर्जन

किसी संविदा या उसके भाग के विनिर्दिष्ट पालन के किसी वाद की खारिजी, ऐसी संविदा या भाग, जैसी स्थिति हो, के भंग के लिये प्रतिकर के लिये वाद लाने के वादी के अधिकार का वर्जन कर देगी, किन्तु किसी अन्य अनुतोष के लिये, जिसका वह ऐसे भंग के कारण हकदार हो, वाद लाने के उसके अधिकार का वर्जन नहीं करेगी।


Section 24 Specific Relief Act — Bar of suit for compensation for breach after dismissal of suit for specific performance —

The dismissal of a suit for specific performance of a contract or part thereof shall bar the plaintiff’s right to sue for compensation for the breach of such contract or part, as the case may be, but shall not bar his right to sue for any other relief to which he may be entitled, by reason of such breach.


धारा 24 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम