Bare Acts

धारा 26 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 26 आईटी एक्ट 2000 | Section 26 IT Act 2000 in hindi

धारा 26 आईटी एक्ट 2000 – अनुज्ञप्ति के निलंबन या प्रतिसंहरण की सूचना-

(1) जहां किसी प्रमाणकर्ता प्राधिकारी की कोई अनुज्ञप्ति निलंबित या प्रतिसंहृत कर दी गई है वहां नियंत्रक, यथास्थिति, ऐसे निलंबन या प्रतिसंहरण की एक सूचना, उसके द्वारा रखे जाने वाले डाटा-संचय में प्रकाशित करेगा । 

(2) जहां एक या अधिक निधान विनिर्दिष्ट किए गए हैं वहां नियंत्रक, यथास्थिति, ऐसे निलंबन या प्रतिसंहरण की सूचना, ऐसे सभी निधानों में प्रकाशित करेगा:

परन्तु यथास्थिति, ऐसे निलंबन या प्रतिसंहरण की सूचना से युक्त डाटा संचय ऐसी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जो दिन-रात पहुँच में होगी :

परन्तु यह और कि यदि नियंत्रक, आवश्यक समझे तो वह ऐसे इलेक्ट्रॉनिक या अन्य मीडिया में, जिसे वह उपयुक्त समझे, डाटा संचय की अन्तर्वस्तु को प्रचारित कर सकेगा । 


Section 26 IT Act 2000 – Notice of suspension or revocation of licence–

(1) Where the licence of the Certifying Authority is suspended or revoked, the Controller shall publish notice of such suspension or revocation, as the case may be, in the data base maintained by him.

(2) Where one or more repositories are specified, the Controller shall publish notices of such suspension or revocation, as the case may be, in all such repositories:

Provided that the data base containing the notice of such suspension or revocation, as the case may be, shall be made available through a web site which shall be accessible round the clock:

Provided further that the Controller may, if he considers necessary, publicise the contents of data base in such electronic or other media, as he may consider appropriate.

धारा 26 आईटी एक्ट 2000 धारा 26 आईटी एक्ट 2000