Bare Acts

धारा 26 मध्यप्रदेश विशेष न्यायलय अधिनियम

धारा 26 मध्यप्रदेश विशेष न्यायलय अधिनियम — कठिनाइयां दूर करने की शक्ति–

यदि इस अधिनियम के उपबन्धों को प्रभावी करने में कोई कठिनाई उद्भूत होती है तो राज्य सरकार, आदेश द्वारा, जो इस अधिनियम के उपबन्धों से असंगत न हो, कठिनाई दूर कर सकेगी:

परन्तु कोई ऐसा आदेश इस अधिनियम के प्रारम्भ होने से दो वर्ष की कालावधि का अवसान होने के पश्चात् नहीं किया जाएगा ।


Power to remove difficulties. —

If any difficulty arises in giving effect to the provisions of this Act, the State Government may, by order, not inconsistent with the provisions of this Act, remove the difficulty:

Provided that no such order shall be made after the expiry of a period of two years from the commencement of this Act.

धारा 26 मध्यप्रदेश विशेष न्यायलय अधिनियम