Bare Acts

धारा 28 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 | Section 28 Domestic Violence Act in hindi

धारा 28 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 — प्रक्रिया –

(1) इस अधिनियम में यथा अन्यथा उपबंधित को छोड़कर, धाराओं 12, 18, 19, 20, 21, 22 और 23 के तहत सभी कार्यवाहियाँ और धारा 31 के तहत् अपराध, दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) के उपबन्धों द्वारा अधिशासित होगे ।

(2) उपधारा (1) में की कोई भी बात न्यायालय को धारा 12 या धारा 23 की उपधारा (2) के तहत् आवेदन-पत्र का निपटान करने के लिए उसकी स्वयं की प्रक्रिया प्रतिपादित करने से निवारित नहीं करेगी।


Section 28 Domestic Violence Act —  Procedure —

(1) Save as otherwise provided in this Act, all proceedings under sections 12,18, 19, 20, 21, 22 and 23 and offences under section 31 shall be governed by the provisions of the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974).


(2) Nothing in sub-section (1) shall prevent the court from laying down its own procedure for disposal of an application under section 12 or under sub-section (2) of section 23.


धारा 28 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005