Bare Acts

धारा 29 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 29 आईटी एक्ट 2000 | Section 29 IT Act 2000 in hindi

धारा 29 आईटी एक्ट 2000 – कम्प्यूटरों और डाटा तक पहुंच –

(1) धारा 69 की उपधारा (1) के उपबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, नियंत्रक या उसके द्वारा प्राधिकृत किसी व्यक्ति के पास, यदि यह संदेह करने का उचित कारण है कि इस अध्याय के उपबंधों का कोई उल्लंघन किया गया है, तो उसे किसी कम्प्यूटर प्रणाली, किसी साधित्र, डाटा या ऐसी प्रणाली से संबंधित किसी अन्य सामग्री तक, ऐसी कम्प्यूटर प्रणाली में उपलब्ध या अन्तर्विष्ट कोई सूचना या डाटा अभिप्राप्त करने के लिए, उसमें तलाशी करने या करवाने के प्रयोजन के लिए पहुंच होगी ।

(2) उपधारा (1) के प्रयोजनों के लिए नियंत्रक या उसके द्वारा प्राधिकृत कोई व्यक्ति ऐसे किसी व्यक्ति को जिसके भारसाधन में कम्प्यूटर प्रणाली, डाटा साधित्र या सामग्री है या वह उसके प्रचालन से अन्यथा संबंधित है, ऐसी युक्तियुक्त तकनीकी और अन्य सहायता, जिसे वह आवश्यक समझे, प्रदान करने के लिए, आदेश द्वारा, निदेश दे सकेगा ।


Section 29 IT Act 2000 – Access to computers and data–

(1) Without prejudice to the provisions of sub-section (1) of section 69, the Controller or any person authorised by him shall, if he has reasonable cause to suspect that 1 [any contravention of the provisions of this Chapter] has been committed, have access to any computer system, any apparatus, data or any other material connected with such system, for the purpose of searching or causing a search to be made for obtaining any information or data contained in or available to such computer system.

(2) For the purposes of sub-section (1), the Controller or any person authorised by him may, by order, direct any person in charge of, or otherwise concerned with the operation of, the computer system, data apparatus or material, to provide him with such reasonable technical and other assistance as he may consider necessary


1 Subs. by s. 14, ibid., for “any contravention of the provisions of this Act, rules and regulations made thereunder” (w.e.f. 27-10-2009).


धारा 29 आईटी एक्ट 2000 धारा 29 आईटी एक्ट 2000 धारा 29 आईटी एक्ट 2000