Bare Acts

धारा 40 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 40 आईटी एक्ट 2000 | Section 40 IT Act 2000 in hindi

धारा 40 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 — कुंजी-युग्म का उत्पादित किया जाना–

जहां कोई अंकीय चिह्नक प्रमाणपत्र जिसकी लोक कुंजी उस उपयोगकर्ता की प्राइवेट कुंजी के अनुरूप है जो अंकीय चिह्नक प्रमाणपत्र में सूचीबद्ध की जानी है, उपयोगकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, [***] वहाँ ऐसा उपयोगकर्ता सुरक्षा प्रक्रिया अपनाकर उस कुंजी युग्म को तैयार करेगा । 


Section 40 IT Act 2000 — Generating key pair

Where any Digital Signature Certificate the public key of which corresponds to the private key of that subscriber which is to be listed in the Digital Signature Certificate has been accepted by a subscriber, 1 *** the subscriber shall generate 2 [that key] pair by applying the security procedure.

धारा 40 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000