Bare Acts

धारा 58 भारतीय संविदा अधिनियम | Section 58 ICA In Hindi | Section 58 Indian Contract Act in hindi

धारा 58 भारतीय संविदा अधिनियम — अनुकल्पी वचन जिसकी एक शाखा अवैध हो —

ऐसे अनुकल्पी वचन की दशा में, जिसकी एक शाखा वैध हो और दूसरी अवैध, केवल वैध शाखा का ही प्रवर्तन कराया जा सकता है।

दृष्टान्त

‘क’ और ‘ख’ करार करते हैं कि ‘ख’ को ‘क’ 1,000 देगा, जिसके लिए के’ को ‘ख’ तत्पश्चात् या तो चावल या तस्करित अफीम परिदत्त करेगा।

यह चावल परिदत्त करने की विधिमान्य संविदा है और अफीम के बारे में शून्य करार है।


Section 58 Indian Contract Act — Alternative promise, one branch being illegal –

In the case of an alternative promise, one branch of which is legal and the other illegal, the legal branch alone can be enforced.

Illustration

A and B agree that A shall pay B 1,000 rupees, for which B shall afterwards deliver to A either rice or smuggled opium.

This is a valid contract to deliver rice, and a void agreement as to the opium.

धारा 58 भारतीय संविदा अधिनियम