Bare Acts

धारा 6 एससी एसटी एक्ट | Section 6 SC ST Act in Hindi

धारा 6 एससी एसटी एक्ट – भारतीय दंड संहिता के कतिपय उपबंधों का लागू होना –

इस अधिनियम के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए, भारतीय दंड संहिता (1860 का 45) की धारा 34, अध्याय 3, अध्याय 4, अध्याय 5, अध्याय 5क, धारा 149 और अध्याय 23 के उपबंध जहां तक हो सके, इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए, उसी प्रकार लागू होंगे जिस प्रकार वे भारतीय दंड संहिता के प्रयोजनों के लिए लागू होते हैं।


Section 6 SC ST Act – Application of certain provisions of the Indian Penal Code –

Subject to the other provisions of this Act, the provisions of section 34, Chapter III, Chapter IV, Chapter V, Chapter VA, section 149 and Chapter XXIII of the Indian Penal Code (45 of 1860), shall, so far as may be, apply for the purposes of this Act as they apply for the purposes of the Indian Penal Code

धारा 6 एससी एसटी एक्ट धारा 6 एससी एसटी एक्ट