धारा 64 किशोर न्याय अधिनियम 2015 — दत्तक ग्रहण की रिपोर्ट. —
तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि में अंतर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए सभी दत्तक ग्रहण आदेशों की बाबत सूचना दत्तक ग्रहण के विनियमों में यथा उपबंधित रीति में मासिक आधार पर प्राधिकरण को अग्रेषित की जाएगी, जिससे प्राधिकरण दत्तक ग्रहण के आंकड़े रखने के लिए समर्थ हो सके ।
Section 64 Juvenile Justice Act 2015 — Reporting of adoption —
Notwithstanding anything contained in any other law for the time being in force, information regarding all adoption orders issued by the 1[District Magistrate], shall be forwarded to Authority on monthly basis in the manner as provided in the adoption regulations framed by the Authority, so as to enable Authority to maintain the data on adoption.