Bare Acts

धारा 71 किशोर न्याय अधिनियम 2015 | Section 71 JJ Act in hindi 2015 | Section 71 Juvenile Justice Act 2015 in hindi

धारा 71 किशोर न्याय अधिनियम 2015 — प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट

( 1 ) प्राधिकरण, केंद्रीय सरकार को एक वार्षिक रिपोर्ट ऐसी रीति में प्रस्तुत करेगा जो विहित की जाए ।

(2) केंद्रीय सरकार, प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगी ।


Section 71 Juvenile Justice Act 2015 — Annual Report of Authority

(1) The Authority shall submit an annual report to the Central Government in such manner as may be prescribed.


(2) The Central Government shall cause the annual report of Authority to be laid before each House of Parliament.