Bare Acts

धारा 75 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 75 आईटी एक्ट 2000 | Section 75 IT Act 2000 in hindi

धारा 75 आईटी एक्ट 2000 – अधिनियम का भारत से बाहर किए गए अपराधों और उल्लंघनों को लागू होना-

(1) उपधारा (2) के उपबंधों के अधीन रहते हुए, इस अधिनियम के उपबंध, किसी व्यक्ति द्वारा भारत से बाहर किए गए किसी अपराध या उल्लंघन को भी, उसकी राष्ट्रीयता को विचार में लाए बिना, लागू होंगे ।

(2) उपधारा (1) के प्रयोजनों के लिए, यह अधिनियम किसी व्यक्ति द्वारा भारत से बाहर किए गए किसी अपराध या उल्लंघन को लागू होगा, यदि उस कार्य या आचरण में, जिससे यह अपराध या उल्लंघन होता है, भारत में अवस्थित कोई कंप्यूटर, कंप्यूटर प्रणाली या कंप्यूटर नेटवर्क अंतर्वलित हो ।


Section 75 IT Act 2000 – Act to apply for offence or contravention committed outside India–

(1) Subject to the provisions of sub-section (2), the provisions of this Act shall apply also to any offence or contravention committed outside India by any person irrespective of his nationality.

(2) For the purposes of sub-section (1), this Act shall apply to an offence or contravention committed outside India by any person if the act or conduct constituting the offence or contravention involves a computer, computer system or computer network located in India.

धारा 75 आईटी एक्ट 2000