धारा 77B आईटी एक्ट 2000 – तीन वर्ष के कारावास वाले अपराधों का जमानतीय होना –
दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) में किसी बात के होते हुए भी, तीन वर्ष और अधिक के कारावास से दंडनीय अपराध संज्ञेय होंगे और तीन वर्ष तक के कारावास से दंडनीय अपराध जमानतीय होंगे ।
Section 77B IT Act 2000 – 1[Offences with three years imprisonment to be bailable.—
Notwithstanding anything contained in the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974), the offence punishable with imprisonment of three years and above shall be cognizable and the offence punishable with imprisonment of three years shall be bailable.
1. Subs. by Act 10 of 2009, s. 38, for section 77 (w.e.f. 27-10-2009).