Bare Acts

धारा 78 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 78 आईटी एक्ट 2000 | Section 78 IT Act 2000 in hindi

धारा 78 आईटी एक्ट 2000 – अपराधों का अन्वेषण करने की शक्ति –

दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) में अंतर्विष्ट किसी बात के होते भी, कोई ऐसा पुलिस अधिकारी, जो  निरीक्षक की पंक्ति से नीचे का न हो, इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध का अन्वेषण करेगा ।


Section 78 IT Act 2000 – Power to investigate offences —

Notwithstanding anything contained in the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974), a police officer not below the rank of 1 [Inspector] shall investigate any offence under this Act.


1 Subs. by Act 10 of 2009, s. 39, for “Deputy Superintendent of Police” (w.e.f. 27-10-2009)

धारा 78 आईटी एक्ट 2000