Bare Acts

मोटर यान अधिनियम की धारा 108 | 108 MV Act in hindi

मोटर यान अधिनियम की धारा 108 — राज्य सरकार की कुछ शक्तियों का केन्द्रीय सराकर द्वारा प्रयोग किया जा सकना —

राज्य सरकार को इस अध्याय के अधीन प्रदत्त शक्तियां, ऐसे निगम या कम्पनी के संबंध में, जो केन्द्रीय सरकार के अथवा केन्द्रीय सरकार और एक या अधिक राज्य सरकारों के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन है, किसी अन्तरराज्यिक मार्ग या क्षेत्र के बारे में केवल केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रयुक्त की जा सकेंगी ।


108 MV Act —  Certain powers of State Government exercisable by the Central Government —

The powers conferred on the State Government under this Chapter shall, in relation to a corporation or company owned or controlled by the Central Government or by the Central Government and one or more State Governments, be exercisable only by the Central Government in relation to an inter-State route or area.

मोटर यान अधिनियम की धारा 108