Bare Acts

मोटर यान अधिनियम की धारा 5 | 5 MV Act in hindi

मोटर यान अधिनियम की धारा 5 — धारा 3 और धारा 4 के उल्लंघन के लिए मोटर यानों के स्वामियों का उत्तरदायित्व —

मोटर यान का कोई भी स्वामी या भारसाधक व्यक्ति ऐसे किसी व्यक्ति से, जो धारा 3 या धारा 4 के उपबंधों की पूर्ति नहीं करता है, न तो यान चलवाएगा न उसे चलाने की अनुज्ञा देगा ।


5 MV Act — Responsibility of owners of motor vehicles for contravention of sections 3 and 4 —

No owner or person in charge of a motor vehicle shall cause or permit any person who does not satisfy the provisions of section 3 or section 4 to drive the vehicle.

मोटर यान अधिनियम की धारा 5