Bare Acts

मोटर यान अधिनियम की धारा 73 | 73 MV Act in hindi

मोटर यान अधिनियम की धारा 73 — ठेका गाड़ी परमिट के लिए आवेदन —

ठेका गाड़ी के परमिट के लिए (जिसे इस अध्याय में ठेका गाड़ी परमिट कहा गया है) आवेदन में निम्नलिखित विशिष्टियाँ दी जाएंगी, अर्थात् :-

(क) यान की किस्म और उसमें बैठने के स्थान;

(ख) वह क्षेत्र जिसके लिए परमिट अपेक्षित है;  

(ग) कोई अन्य विशिष्टियां जो विहित की जाएं ।


73 MV Act — Application for contract carriage permit —

An application for a permit in respect of a contract carriage (in this Chapter referred to as a contract carriage permit) shall contain the following particulars, namely:-

(a) the type and seating capacity of the vehicle;

(b) the area for which the permit is required;

(c) any other particulars which may be prescribed

मोटर यान अधिनियम की धारा 73