सीआरपीसी की धारा 229 — दोषी होने का अभिवचन –
यदि अभियुक्त दोषी होने का अभिवचन करता है तो न्यायाधीश उस अभिवाक् को लेखबद्ध करेगा और उसके आधार पर उसे, स्वविवेकानुसार, दोषसिद्ध कर सकता है।
229 CrPC in hindi — Conviction on plea of guilty-
If the accused pleads guilty, the Judge shall record the plea and may, in his discretion, convict him thereon.