Kanoon Mitra

Bare Acts

सीआरपीसी की धारा 265D | 265D CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 265D — पारस्परिक संतोषप्रद निपटारे की रिपोर्ट का न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना —

जहाँ धारा 265ग के अधीन बैठक में, मामले का कोई संतोषप्रद निपटारा तैयार किया गया है, वहाँ न्यायालर ऐसे निपटारे की रिपोर्ट तैयार करेगा जिस पर न्यायालय के पीठासीन अधिकारी और उन अन्य सभी व्यक्तियों के हस्ताक्षर होंगे जिन्होने बैठक में भाग लिया था और यदि ऐसा कोई निपटारा तैयार नहीं किया जा सका है तो न्यायालय ऐसा संप्रेक्षण लेखबद्ध करेगा और इस संहिता के उपबंधों के अनुसार उस प्रक्रम से आगे कार्यवाही करेगा, जहाँ से उस मामले में धारा 265ख की उपधारा (1) के अधीन आवेदन फाईल किया गया है।


265D CrPC in hindi — Report of the mutually satisfactory disposition to be submitted before the Court —-

Where in a meeting under section 265C, a satisfactory disposition of the case has been worked out, the Court shall prepare a report of such disposition which shall be signed by the presiding officer of the Court and all other persons who participated in the meeting and if no such disposition has been worked out, the Court shall record such observation and proceed further in accordance with the provisions of this Code from the stage the application under sub-section (1) of section 265B has been filed in such case.

सीआरपीसी की धारा 265D सीआरपीसी की धारा 265D 265D CrPC in hindi
All In One Legal Drafts