Bare Acts

सीआरपीसी की धारा 265F | 265F CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 265F — न्यायालय का निर्णय —

न्यायालय, अपना निर्णय, धारा 265ङ के निबंधनों के अनुसार, खुले न्यायालय में देगा और उस पर न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे।


265F CrPC in hindi- Judgment of the Court –

The Court shall deliver its judgment in terms of section 265E in the open Court and the same shall be signed by the presiding officer of the Court.