Bare Acts

धारा 10 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 10 SRA In hindi | Section 10 Specific Relief Act

धारा 10 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम — संविदाओं की बाबत विनिर्दिष्ट पालन

न्यायालय द्वारा किसी संविदा का विनिर्दिष्ट पालन धारा 11 की उपधारा (2), धारा 14 और धारा 16 में अंतर्विष्ट उपबंधों के अधीन रहते हुए कराया जाएगा ।


Section 10 Specific Relief Act — Cases in which specific performance of contract enforceable —

1[The specific performance of a contract shall be enforced by the court subject to the provisions contained in sub-section (2) of section 11, section 14 and section 16.]