Bare Acts

धारा 22 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 22 आईटी एक्ट 2000 | Section 22 IT Act 2000 in hindi

धारा 22 आईटी एक्ट 2000 –अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन-

(1) अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रत्येक आवेदन ऐसे प्ररूप में होगा जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित किया जाए ।

(2) अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रत्येक आवेदन के साथ, निम्नलिखित संलग्न होंगे,–

(क) प्रमाणन पद्धति विवरण; 

(ख) आवेदक की पहचान करने की बाबत विवरण, जिसमें प्रक्रियाएं भी सम्मिलित हैं;

(ग) पच्चीस हजार रुपये से अनधिक की ऐसी फीस का संदाय, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित की जाए; 

(घ) ऐसे अन्य दस्तावेज जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित किये जाएं ।


Section 22 IT Act 2000 – Application for licence–

(1) Every application for issue of a licence shall be in such form as may be prescribed by the Central Government.

(2) Every application for issue of a licence shall be accompanied by–

(a) a certification practice statement;

(b) a statement including the procedures with respect to identification of the applicant;

(c) payment of such fees, not exceeding twenty-five thousand rupees as may be prescribed by the Central Government;

(d) such other documents, as may be prescribed by the Central Government.

धारा 22 आईटी एक्ट 2000