Bare Acts

धारा 23 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 23 आईटी एक्ट 2000 | Section 23 IT Act 2000 in hindi

धारा 23 आईटी एक्ट 2000 – अनुज्ञप्ति का नवीकरण

किसी अनुज्ञप्ति के नवीकरण के लिए कोई आवेदन,–

(क) ऐसे रूप में;

(ख) ऐसी फीस सहित होगा जो पांच हजार रुपये से अधिक नहीं होगी, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित की जाए और अनुज्ञप्ति की विधिमान्यता की अवधि के अवसान से पैंतालीस दिन से अन्यून अवधि से पूर्व किया जाएगा ।


Section 23 IT Act 2000 – Renewal of licence–

An application for renewal of a licence shall be–

(a) in such form;

(b) accompanied by such fees, not exceeding five thousand rupees, as may be prescribed by the Central Government and shall be made not less than forty-five days before the date of expiry of the period of validity of the licence.

धारा 23 आईटी एक्ट 2000