धारा 24 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम – समुचित सरकार अधिनियम को प्रचारित करने के उपाय करेगी —
समुचित सरकार, वित्तीय और अन्य संसाधनों की उपलब्धता के अध्यधीन, –
(क) महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के विरुद्ध संरक्षण के लिए उपबन्ध करने वाले इस अधिनियम के उपबंधों का जनता को बोध कराने के लिए सुसंगत जानकारी, शिक्षा, संसूचना एवं प्रशिक्षण सामग्री का विकास एवं जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन कर सकेगी;
(ख) स्थानीय परिवाद समिति के सदस्यों के लिए अभिविन्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बना सकेगी।
24 Sexual Harassment of Women at Workplace Act -Appropriate Government to take measures to publicise the Act-
The appropriate Government may, subject to the availability of financial and other resources, —
(a) develop relevant information, education, communication and training materials, and organise awareness programmes, to advance the understanding of the public of the provisions of this Act providing for protection against sexual harassment of woman at workplace;
(b) formulate orientation and training programmes for the members of the 1 [Local Committee].